बिलासपुर । न्यायधानी के रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप नहीं थम रहा है। इस पर सीएमओ ने एक वार्ड में पानी की सप्लाई बंद करा दी है जिसके चलते मोहल्ले के लोग पिछले 4 दिनों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि बीमारी न फैले इसलिए वार्ड में बोर को बंद कराया और टैंकर से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
दरअसल जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम ने बीते दिनों डायरिया प्रभावित महमाई पारा वार्ड का दौरा किया था और पानी के खराब होने के संदेह पर पानी सप्लाई बंद करा कर पानी का सेम्पल चेक करने के लिए पीएचई विभाग भेजा है जांच में पीने योग्य पानी होने पर सप्लाई शुरू करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें :- देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा : पीएम मोदी
पानी सप्लाई बंद होने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई हैं। वार्डवासियों को नहाने और कपड़ा-बर्तन धोने के लिए तालाब से पानी लाना पड़ रहा है। हालांकि पीने के लिए टैंकर द्वारा पानी सप्लाई की जा रही है लेकिन टैंकर से पानी आने पर भी लोग लंबी कतार लगाकर पानी लेने मजबूर हैं।