Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले डिप्टी सीएम अरुण साव...

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले डिप्टी सीएम अरुण साव…

राज्योत्सव के समापन समारोह में मुख्य आतिथ्य के लिए दिया आमंत्रण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 30 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की। उन्होंने राज्य शासन की ओर से उप राष्ट्रपति को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवम्बर को होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आगामी 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नया रायपुर, अटल नगर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तीनों तीन शाम को सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

यह भी पढ़ें :- राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 04 से 06 नवंबर तक…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments