Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिउपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर कसा तंज,...

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर कसा तंज, बोले- जैसा करेंगे वैसा भरेंगे

रायपुर । बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इससे पता चलता है वे किस प्रकार से नियमों के विपरीत जाकर बोल रहे हैं, किस प्रकार से आचार संहिता का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने नसीहत दी कि चुनाव के दौरान सभी को मर्यादाओं का पालन करना चाहिए, जिससे चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से संपन्न हो।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया शक्ति की आराधना कर रही है। चैत्र नवरात्रि का यह पर्व चल रहा है। पंचमी का दिन हम सब शक्ति का आराधना करें, जो शक्ति से लड़ने की बात करता है । मुझे लगता है कि किसमें इतनी शक्ति है, जो शक्ति से लड़ सके, समय उसका जवाब निश्चित रूप से देगा।

यह भी पढ़ें :- जहां-जहां राहुल गांधी के पांव पड़े, वहां-वहां कांग्रेस का हुआ बंटाधार – सीएम विष्णु देव साय

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments