Wednesday, July 2, 2025
Homeकांग्रेसबंद कराने सड़कों पर निकले दीपक बैज

बंद कराने सड़कों पर निकले दीपक बैज

रायपुर। कवर्धा जिले के लोहारीडीह में घटित कचरू साहू हत्याकांड और पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज आयोजित छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 21 सितंबर को सुबह से ही सड़कों अपनी टीम के साथ निकल पड़े। स्वयं एक्टिवा वाहन चलाते हुए दीपक बैज लोगों से बंद का आह्वान करते रहे। हालांकि दीपक बैज जब सुबह निकले तब दुकानें खुली नहीं थीं, मगर उनके इस तरह सड़क पर निकलने का असर भी कुछ देर बाद दिखने लगा। खुलने के समय के बाद भी सभी दुकाने बंद ही रहीं। श्री बैज एमजी रोड, पंडरी, जय स्तंभ चौक, समेत अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों से गुजरे। बाद में श्री बैज अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पैदल चलते हुए दोनों हाथ जोड़कर व्यापारियों और आम नागरिकों से बंद को सफल बनाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के संघर्ष में सहयोग की अपील करते रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments