Saturday, July 5, 2025
Homeअपराधसाइबर ठग ऐसा बना रहे है लोगों को निशाना...

साइबर ठग ऐसा बना रहे है लोगों को निशाना…

नई दिल्ली । शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट करके अगर आप भी जल्दी ज्यादा मुनाफा कमाने की चाह में स्टॉक मार्केट या किसी अन्य माध्यमों की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए, नहीं तो आप भी हो सकते हैं साइबर ठगों के अगले शिकार। जी हां, बाहरी दिल्ली के साइबर थाने की पुलिस ने साइबर ठगों के एक ऐसे ही रैकेट का खुलासा करने में कामयाब पाई है, जो भोलेभाले लोगों को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

साइबर ठग के इस मामले में पुलिस ने राजस्थान और पंजाब में छापेमारी कर इस गिरोह के तीन ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान, कपिल गुरु (47), हरेंद्र सिंह राठौर (42) और लक्ष्मी कांत (47) के तौर ओर हुई है। ये पंजाब के खरार और राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने ठगी की वारदात में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन और एक डेबिट कार्ड बरामद किया है।

डीसीपी जिमी चिरम ने बताया कि 1 अगस्त को पीतमपुरा के रहने वाले शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह ने बाहरी जिला के साइबर थाने की पुलिस को 22 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर सर्फिंग करने के दौरान उनकी नजर एक विज्ञापन और पड़ी, जो स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर मोटे मुनाफे से संबंधित था। उन्होंने जब उस लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में रिडायरेक्ट किया गया। वाट्सएप ग्रुप का एडमिन और उसमें जुड़े फर्जी सदस्य ग्रुप को प्रमोट करने के लिए मोटे मुनाफे से सम्बंधित स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर रहे थे, जिससे वो उस स्कीम की तरफ काफी आकर्षित हुए।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर नगर पंचायत झगराखाण्ड को मिली विकास कार्यों की सौगात

हालांकि, शुरुआत में उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं ली, लेकिन जब ग्रुप के फर्जी सदस्यों के मुनाफे से सम्बंधित पोस्ट को देखा तो उन्होंने भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का मन बना लिया और ग्रुप एडमिन के निर्देश पर एक लिंक के माध्यम से खुद को इन्वेस्टमेंट के लिए पंजीकृत करा लिया। पीड़ित जोगिंदर सिंह ने अपनी सारी सेविंग्स और टुकड़ों में लिए लोन के माध्यम से कुल 22 लाख रुपये का निवेश स्टॉक मार्केट में किया था, क्योंकि उनका पोर्टफोलियों काफी तेजी से बढ़ रहा था और उसमें उन्हें अच्छा रिटर्न नजर आने लगा था।

लेकिन जब उन्होंने उसमें से कुछ रकम निकालने की कोशिश की तो वो उसे निकाल नहीं पाए। इस पर जब उन्होंने अपनी पूरी रकम को मुनाफे के साथ निकालने का प्रयास किया तो उन्हें मुनाफे की रकम का 30 प्रतिशत बतौर टैक्स के रूप में जमा करने को कहा गया, जिस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments