Wednesday, July 2, 2025
HomeअपराधCRIME NEWS: सड़ी-गली लाश

CRIME NEWS: सड़ी-गली लाश

रायपुर| राजधानी रायपुर के सुल्तान इलाके में अज्ञात  महिला की सड़ी-गली अवस्था में लाश , रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में स्थित रायपुर विकास प्राधिकरण के सबसे बड़े आवासीय प्रोजेक्ट कालोनी कमल विहार के एक सुनसान क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है। लाश के सड़ने के बाद आसपास के क्षेत्र में गंदी बदबू फैली हुई थी जिसे देखकर सड़क पर चल रहे लोगों ने उत्सुकता बश बदबू वाले क्षेत्र की ओर जाकर देखा तो वहां कंसील ड्रेनेज लाइन के लिए पड़े हुए एक पाइप के मुहाने पर सड़ीगली अवस्था में महिला की लाश जिसमें कीड़े लग चुके थे कीड़ों के कारण लाश का चेहरा पहचान में नहीं आ पाया है।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया शव की हालत को देखने से इस अज्ञात महिला के साथ अज्ञात आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर वहीं फेंक दिया। अनुमान लगाया गया है, कि यह शव लगभग तीन से चार दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने फिलहाल शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ खोजबीन दी शुरू कर दिया साथ ही इस हत्या के आरोपी तक पहुंचाने के लिए क्राइम ब्रांच का भी सहारा लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments