Saturday, July 5, 2025
HomeअपराधCrime News: न्यायधानी में हुआ गैंगरेप

Crime News: न्यायधानी में हुआ गैंगरेप

अजय श्रीवास्तव /बिलासपुर| प्रदेश की न्यायधानी में एक बार फिर शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां एक युवती के साथ की गई हैवानियत सामने आयी है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह युवती अपने मित्र से शुक्रवार देर रात मिलकर घर लौट रही थी तभी इस युवती को दो बदमाश उठाकर सूनसान खंडहर में ले गये और उसके साथ बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया। दोनों युवकों के जंगल से छूटने के बाद इस युवती में सिविल लाइंस थाना पुलिस में परिजनों के साथ जाकर शनिवार को शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता पुलिस शिकायत पर यह भी कहा है, कि इन दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील विडियों भी बना लिया है| और इस बात की भी धमकी दी कि अगर वह पुलिस थाने में जाकर हमारी शिकायत दर्ज कराएगी| तो इस वीडियो को हम सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे और धमकी देकर युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गये।

युवती की पुलिस ने शिकायत के बाद बलात्कार का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और कुछ समय बाद ही रविवार देर रात छुपे बैठे दोनों आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर जिले में सकंरी भरनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो यह दोनों आरोपीयों को जहां छुपे हुए थे और वे प्रदेश को छोड़कर किसी अन्य जगह भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों आरोपियों को धरदबोचा।

आरोपियों के नाम
1- अभिषेक खांडे
2- विक्की कुर्रे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments