Wednesday, July 2, 2025
Homeभाजपात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार, विदेशी फंड से अवैध धर्मांतरण...

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार, विदेशी फंड से अवैध धर्मांतरण पर कार्रवाई जारी – डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और विदेशों से आने वाले फंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

श्री साव ने कहा कि कांग्रेस की त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भी बुरी हार होने जा रही है, जैसा कि नगरीय निकाय चुनाव में हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अधिकांश जनपद और जिला क्षेत्रों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं के द्वारा जो कारण और बहाने दिए जा रहे हैं, वो झूठे और खोखले हैं। कोई भी इन पर विश्वास नहीं कर रहा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस हार से सबक लेना चाहिए, क्योंकि गांवों में भी कांग्रेस की स्थिति खराब है।

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री ने भारत में विदेशी फंड से अवैध धर्मांतरण के आरोपों पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विदेशों से आने वाली उन संस्थाओं पर कार्रवाई की है, जो देश विरोधी और अवैध धर्मांतरण का काम करती हैं। उन्होंने कहा, जहां भी अवैध धर्मांतरण हो रहा है, वहां कार्रवाई जारी रखी जाएगी। समाज और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़े :- प्रयागराज महाकुंभ के छत्तीसगढ़ पवेलियन में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने श्रद्धालुओं के साथ मनाया मुख्यमंत्री साय का जन्मदिन

इसके अलावा, श्री साव ने प्रदेश के किसानों के लिए फॉर्मर डिजिटल आईडी बनाने के फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जब से विष्णु देव साय जी की सरकार बनी है, तब से आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर कामों की गति को बढ़ाया गया है। यह कदम किसानों को त्वरित और आसान सुविधा प्रदान करने के लिए उठाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments