अजय श्रीवास्तव/रायपुर — आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना 138 वर्ष पूरे होने एवं 139 वर्ष में प्रवेश को लेकर भा.रा.का. का 28 दिसम्बर 23 को नागपुर में अधिवेशन होने जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने नागपुर अधिवेशन को ” है तैयार हम ” राष्ट्रीय रैली नाम दिया है। इस अधिवेशन के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने 09 सदस्यों की प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति के लिए पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया,और मोहम्मद अकबर को समिति का समन्वयक नियुक्त किया गया है।
नागपुर होगा कांग्रेस का महाअधिवेशन
0
70
RELATED ARTICLES