रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेशभर में गौ सत्याग्रह किया। गोवंश की हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवारा मवेशियों की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को पकड़कर सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों में ले जाने का प्रयास किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल ने पाटन एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जहां एसडीएम कार्यालय में गायों को छोड़ा और उपस्थित कांग्रसियों व आमजनों के साथ राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन एसडीएम लोकेश ध्रुव को सौंपा। भूपेश बघेल ने कहा कि हमने 15 दिन पहले ही राज्य की विष्णुदेव सरकार से आग्रह किया था कि खुले में घूम रहे मवेशियों की सरकार उचित रखरखाव करे। मवेशियों के खुलेआम सड़कों पर घूमने के कारण जहां एक ओर किसानों की फसलें चैपट हो रही है, वहीं दूसरी ओर लगातार दुर्घटनाओं में इनके कारण वृद्धि हो रही है। आज इस सत्याग्रह की शुरूआत हमने पाटन से कर दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल ने कहा कि हमने अपनी सरकार में 10 हजार से अधिक गौठान बनाये थे, लेकिन विष्णुदेव साय की सरकार ने उनपर कोई ध्यान नही दिया। हमारी मांग है कि पुन: गौठान योजना शुरू करें। गोबर खरीदी शुरू करें व वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य शुरू हो ताकि किसानों की उन्नति हो। भगवान सरकार को सदबुद्धि दे और वे जल्द से जल्द गौठान को शुरू करे।