Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस कमांडर बैज ने किया वेणुगोपाल का आत्मीय स्वागत...

कांग्रेस कमांडर बैज ने किया वेणुगोपाल का आत्मीय स्वागत…

रायपुर । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद के.सी.वेणुगोपाल व महासचिव अजय माकन के एक दिवसीय रायपुर प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज ने एआईसीसी महासचिव श्री वेणुगोपाल व श्री माकन का रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे। विमानतल से बाहर आते हुए श्री वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस के कमांडर सांसद दीपक बैज के कंधे पर स्नेह से हाथ रखकर चलते चलते गुफ्तगू की। इस दौरान सभी की निगाह इन दोनों नेताओं पर टिकी रही।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक

आज सुबह छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने रायपुर के विमानतल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन का आत्मीय स्वागत किया।

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल,अजय माकन का प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव,पीसीसी चीफ दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे,मंत्री जय सिंह अग्रवाल,मंत्री शिव कुमार डहरिया सहित मौजूद विधायकगण ने स्वागत किया। इसके बाद महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई। बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर हर अहम बिंदु पर मंथन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments