Friday, July 4, 2025
Homeरायपुरकलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में धरसींवा में मतदाता जागरूकता की...

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में धरसींवा में मतदाता जागरूकता की विशाल बाइक रैली…

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत धरसींवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के नेतृत्व में बाइक रैली धरसींवा से कुरा नगर पंचायत होते हुए जनपद पंचायत धरसींवा में समाप्त हुई।

इस रैली में अधिकारी व कर्मचारी बाइक में मतदाता जागरूकता का संदेश तख्ती में लेकर निकले। साथ ही मतदाता जागरूका का संदेश देने रंगीन गुब्बारे भी खुले आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम के तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली भी बनाई गई।

यह भी पढ़ें :- देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायपुर नंदकुमार चैबे, तहसीलदार धरसीवा जयेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ धरसीवा अनीता जैन एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments