Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यलय ने 64 नयी नियुक्तियों के आदेश जारी

छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यलय ने 64 नयी नियुक्तियों के आदेश जारी

बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में राज्य सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता समेत पूरी नयी टीम घोषित कर दी है। राज्य सरकार घोषित टीम में 64 अधिवक्ताओं को जगह मिली है। इनमें अतिरिक्त महाधिवक्ता,उप महाधिवक्ता,शासकीय अधिवक्ताओं,उप शासकीय अधिवक्ताओं के साथ पैनल लायर को शामिल किया गया है।
रणबीर विवेक समेत सात उप महाधिवक्ताओं को नियुक्तियां मिली हैं।

वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ताओं के रूप में वाय.एस. ठाकुर,रणबीर सिंह ,राज कुमार गुप्ता,आशीष शुक्ला,बी.डी. गुरु,विवेक शर्मा और सुनील काले को नियुक्तियां दी गई है।

उप महाधिवक्ताओं में शशांक ठाकुर सहित सात अन्य उप महाधिवक्ता नियुक्तियां की गई हैं। इन नियुक्तियों में जिनके नाम इस प्रकार है – प्रवीण दास,विनय पांडेय,यू.के.एस. चंदेल,संजीव पाण्डेय, नीरज शर्मा,डॉ सौरभ कुमार पाण्डेय उप महाधिवक्ताओं की नियुक्तियां की गई हैं। इस समय डॉ.सौरभ कुमार पांडेय छत्तीसगढ़ में ई.डी.के विशेष लोक अभियोजक भी हैं।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को बगिया निवास से किया रवाना

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में 16 शासकीय अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।शासकीय अधिवक्ताओं की जारी इस सूची में अरविंद दुबे, धीरज वानखेड़े, गैरी मुखोपाध्याय, सहित अखिलेश कुमार,अजित सिंह,केशव गुप्ता,अजय पांडेय,सुप्रिया उपासने,राहुल तामस्कर,सतीश गुप्ता, संतोष सोनी, जितेंद्र श्रीवास्तव और राजीव भारत शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए है।

वहीं 16 उप शासकीय अधिवक्ताओं और 22 पैनल लॉयर नियुक्तियां भी की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालय में 12 उप शासकीय अधिवक्ताओं और 22 पैनल लॉयरों की भी नियुक्तियां के आदेश जारी हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments