Saturday, July 5, 2025
HomeअपराधCG POLICE : चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद

CG POLICE : चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर l आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही वाहनों की चेकिंग के दौरान कल देर रात मंदिर हसौद पुलिस ने टोल नाके के पास लगाए गए लगाए चैकिंग पांइट पर रोके गई गांडी जो छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित महासमुंद जिले की सरायपाली तहसील से आ रही थी। इस चार पहिया वाहन में सवार होकर रायपुर आ रहे तीन रायपुर आ रहे थे। वाहन चैकिंग के दौरान उनके रखे गये सामान की जांच में युवकों के पास रखें हुए लाखों रुपए नगद राशि को बरामद किया गया है।

इतनी बड़ी नगद राशि के बारे में इन युवाओं ने कोई भी संतुष्ट जबाब नहीं दिया और वे इस राशि को कहां से लेकर कहां ले जा रहे थे, इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया। जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों से पांच पांच सौ रुपये के 20 बंडलों को जप्त करके तीनों युवकों के खिलाफ धारा 102 जा.फौ. के तहत रकम को बरामद कर लिया है। इस घटनाक्रम में जप्त राशि को हवाला , या सट्टा बाजार के साथ किसी अन्य गैर व्यावसायिक क्षेत्रों का होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस इन तीनों लोगों से पूछताछ के साथ इतनी बड़ी राशि मिलने की जानकारी आयकर विभाग के पास भी भेज रही है।

व्यक्तियोंज्ञका नाम —

01. स्वरूप सिंह निवासी उड़ियापारा थाना सराईपाली महासमुंद।

02. प्रथम अग्रवाल निवासी अग्रसेन चौक सराईपाली।

03. आकाश अग्रवाल निवासी झिलमिला सराईपाली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments