Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG NEWS: ट्रक ने कुचली दो ज़िंदगीयां

CG NEWS: ट्रक ने कुचली दो ज़िंदगीयां

अजय श्रीवास्तव/बलरामपुर/ रायपुर| प्रदेश में रोजाना तेज रफ्तार का कहर देखा जा रहा है, जिससे कुछ लोग घायल तो कुछ लोग जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाते हैं| लेकिन तेज रफ्तार के कहर से घायल और अपाहिज न होकर अपने परिजनों से हमेशा हमेशा के लिए सदा के लिए दूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक तेज़ रफ्तार का कहर आज फिर देखनें को मिला। बलरामपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र बड़कीमहरी के पास बॉक्साइट लेकर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी| जिससे मोटरसाइकिल ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गयी| ट्रक रफ्तार अधिक होने के कारण ट्रक उन्हें दबाते हुए आगे निकल गया। बुरी तरह से कुचल जाने के कारण दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों मृतक नल फिटिंग का काम करते थे। दोनों शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से किसी काम से कहीं जा रहे थे, तभी बड़कीमहरी के पास बॉक्साइट से भरे ट्रक ने दोनों को पीछे से ठोकर मारते हुए कुचलकर मौके से भाग निकला था । वहीं एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने ग्राम पस्ता के पास गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments