बिलासपुर/ STARNEWS/ देश एवं प्रदेश के सभी जिलों में इस समय भीष्ण गर्मी ने कहर मचा रखा है। बिलासपुर में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। यहां पारा 46 पार होते ही घर मे रखे फ्रिज के कम्प्रेशर में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कम मच गया ।घर मे मौजूद लोगों ने आनन फानन में घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। वही इस आगजनी की घटना से घर के फ्रिज सहित, टीवी और सोफा एवं अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।
इस घटनाक्रम से मकान मालिक को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।