Saturday, July 5, 2025
HomeBlogCG NEWS: खरीदी के मामले में प्रथम रहा गरियाबंद जिला

CG NEWS: खरीदी के मामले में प्रथम रहा गरियाबंद जिला

अजय श्रीवास्तव|गरियाबंद|रायपुर| छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ की प्रमुख फसल धान की खरीदी राज्य शासन एवं खरीफ विपणन सहकारी समितियां के द्वारा पूरे प्रदेश में में शुरू की गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के गरियाबंद जिले में वर्ष 2023-24 में गरियाबंद जिला प्रदेश के अग्रणी धान उपार्जन करने वाले जिलों में शामिल हो गया है। इस वर्ष गरियाबंद जिले में 67 सहकारी समितियों में रजिस्टर्ड 15 हजार 174 किसानों ने अब तक 57 हजार 842 मेट्रिक टन धान सहकारी समितियों में बेची जा चुकी है। इन केन्द्रों में कुल 126 करोड़ 50 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
गरियाबंद जिले में अब तक कुल उपार्जित धान 57 हजार 842 मेट्रिक टन में से 31 हजार 491 मेट्रिक टन धान जिले के पंजीकृत राइस मिलों के द्वारा उठाया गया है। बुधवार जिला कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि जिले में कुल उपार्जित धान का 54 पर्सेंट उठाव हो चुका है, इस प्रकार धान उठाव के मामले में गरियाबंद जिला प्रदेश में अग्रणी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments