Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG NEWS :  मकान में लगी आग 

CG NEWS :  मकान में लगी आग 

अजय श्रीवास्तव/ भिलाई | भिलाई नगर निगम क्षेत्र के मोती नगर सुपेला में एक घर में बहुत बड़ा हादसा हो गया जिसके कारण घर की महिला एवं उसके दो बच्चे आग से झुलस गए। जानकारी अनुसार भिलाई के पर्ल किचन चौक सुपेला में रहने वाले परिवार के घर पर घरेलू कामकाज के दौरान गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रही| आशा नायक एवं उसके दो बच्चे उस समय आग की चपेट में आकर झुलस गए। सुपेला थाना पुलिस के विवेचना करने गए अधिकारी ने बताया कि महिला दूध गर्म कर रही थी इसी दौरान अचानक से अचानक गैस सिलेंडर लीकेज होने लगा जब तक महिला गैस रेगूलेटर बंद कर पाती जलती चूल्हे की आग पूरे घर में फैल गई| जिसके कारण महिला एवं उसके दोनों बच्चें आग के चपेट में आने से महिला का चेहरा और हाथ पैर के साथ बच्चे भी झुलस गए । शरीर में लगी आग से महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आशा नायक और उसके बच्चों को सुपेला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments