Saturday, July 5, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयCG CRIME: राजधानी में देर रात आयकर विभाग का छापा

CG CRIME: राजधानी में देर रात आयकर विभाग का छापा

अजय श्रीवास्तव/रायपुर — राजधानी रायपुर में फिर एक बार आयकर विभाग ने दबिश दी है । इस बार एक होलसेल व्यापार करने वाले स्टोर में छापा मार कार्रवाई की गई है। कल देर रात जब बाजार की सभी दुकानें और व्यापारिक संस्थाएं बंद होने जा रही थी तभी 3 गाड़ियों में सवार होकर आईटी के अफसर दुकान में पहुंचे । रायपुर में प्रसिद्ध होलसेल मार्केट बजांरी चौक स्थित के.टी.काम्पलेक्स के संतोषी ज्वेलरी कॉस्मेटिक्स एवं राहुल ट्रेडर्स आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इन दोनों व्यापारिक संस्थानों पर आयकर चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग के दर्जन भर अधिकारियों कर्मचारियों एक साथ ने दबिश दी। यह कार्रवाई गुरुवार तड़के सुबह तक चली। कार्यवाही के दौरान दोनों कारोबारियों की टैक्स रसीद और दुकान में लेन देन की जांच की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments