Saturday, July 5, 2025
Homeअपराधपुलिस से पंगा ले रहे बैंक... ऑनलाइन ठगी के मामले में नहीं...

पुलिस से पंगा ले रहे बैंक… ऑनलाइन ठगी के मामले में नहीं कर रहे कोई मदद

रायपुर। ऑनलाइन ठगी के मामलो की जांच और कैश इन एकाउंट को होल्ड करवाने में बैंक सहयोग नहीं करती हैं। शहर के थानेदारों का कहना है कि बैंक मदद नहीं कर रहे। पुलिस का कहना है कि बैंक, फ्राड की शिकायत करने पर तत्काल ट्रांजेक्शन पर रोक नहीं लगा रहे। एएसपी पश्चिम डीआर पोर्ते एवं सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन की सायबर फ्राड के रिव्यू बैठक में थानेदारों ने यह बात रखी।

बैठक में पुरानी बस्ती अनुभाग के थाना पुरानी बस्ती, डीडी नगर, राजेंद्र नगर एवं टिकरापारा के थाना प्रभारियो, विवेचकों बुलाए गए थे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों में लंबित मर्ग, लंबित शिकायतों एवं लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :- UPSC Result : पिता IPS मां IAS और अब बिटिया के कंधे पर IPS पद का प्रभार

इसके साथ ही विशेष रूप से ऑनलाईन सायबर फ्राड के संबंध में सायबर पोर्टल का उपयोग करने तथा हाल ही में जारी त्रिनयन एप के संबंध में विवेचको को जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments