Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़आंजनेय विश्वविद्यालय : सृजन 3.0 प्रदेश स्तरीय अंतर विद्यालयीन प्रतिस्पर्धा का समापन...

आंजनेय विश्वविद्यालय : सृजन 3.0 प्रदेश स्तरीय अंतर विद्यालयीन प्रतिस्पर्धा का समापन समारोह 

रायपुर/STAR NEWS। आंजनेय विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय अंतर विद्यालयीन प्रतिस्पर्धा “सृजन 3.0” का समापन समारोह आज भव्यता से संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ जैस्मिन जोशी ने बताया कि लगभग 30 से अधिक स्कूलों के 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया । इस अवसर पर खेल, कला, विज्ञान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के जोश और प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया।

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। यह मंच छात्रों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करता है।”

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ टी रामाराव ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त की और आयोजन समिति, प्रतिभागियों, और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “सृजन 3.0 ने न केवल छात्रों को प्रतिस्पर्धा का अवसर दिया, बल्कि उनके बीच सृजनात्मकता और टीम भावना को भी बढ़ावा दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रति कुलाधिपति दिव्या अग्रवाल, महानिदेशक डॉ बी सी जैन, प्रति कुलपति सुमित श्रीवास्तव, समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण और छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में इस तरह के और आयोजन की उम्मीद जताई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments