अजय श्रीवास्तव/धमतरी/रायपुर। धमतरी जिले के विकासखण्ड मगरलोड से एक तेज रफ्तार के खबर सामने आयी है। जहां दो तेज रफ्तार व्यावसायिक वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
मिली जानकारी अनुसार भारत माला प्रोजेक्ट के लिए गिट्टी मिक्सिंग प्लांट लेकर जा रहे हाइवा वाहन की दूसरे हाइवा जिसमें डस्ट भरा हुआ था। दोनों वाहनों ने तेज रफ्तार से मेधा के पास महानदी के उपर बने पुल पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, इस दुर्घटना में एक हाइवा पुल की रैलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे गिर गया। गनीमत यह रही, कि इतनी बड़ी दुर्धटना के बाद भी दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों एवं कंडक्टरों को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है। घटनाक्रम के बाद आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया।