Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़वन अधिनियम के संशोधन पर आदिवासी विकास मंच ने किया विरोध

वन अधिनियम के संशोधन पर आदिवासी विकास मंच ने किया विरोध

रायपुर । छत्तीसगढ़ के आदिवासी विकास मंच ने वन अधिनियम 80 और 2006 में किए गए संशोधन पर अपना कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है। आदिवासी वर्ग 2022 को लाए गए नये अधिनियम पर विश्वास नही जता रहे है और इसका व्यापक विरोध भी 4 अगस्त के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के बाद छत्तीसगढ़ में नजर आने लगा है ।

आपको बता दे कि सरकार ने वन अधिनियम में संशोधन करके समस्त व्यक्तिगत जमीन पर खड़े पेड़ या वृक्षारोपण को वन अधिनियम के दायरे से बाहर कर दिया है यह देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रसिद्ध गोदवार मन केस से वन की परिभाषा के विरुद्ध है कोर्ट ने कहा था कि देखने में जंगल जैसे लगे वह भी जंगल है चाहे वह व्यक्तिगत जमीन पर हो या सार्वजनिक जमीन पर वन संरक्षण अधिनियम इस पर लागू होता है केंद्र सरकार ने इसे बदल दिया है।

वन अधिनियम
वन अधिनियम

इसे लेकर आदिवासी मंत्री अमरजीत भगत का कहना है की। इससे बड़े जमींदार जैसे लोग जो हजारों एकड़ जमीन पर बैठे हैं उन्हें लाभ होगा और वह बड़े पैमाने पर जल जंगल काट सकेंगे साथ ही बस्तर में जैसे मलिक मकबूजा कांड 1990 के समय हुआ था वैसे ही हजारों कांड खड़े होंगे प्राकृतिक जंगल भी नहीं बच पाएगा सबसे बड़ी बात है कि केंद्र सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम वर्ष 1980 की धारा 2 में बदलाव कर जंगल को किसी भी प्राइवेट व्यक्ति कंपनी या संस्थाओं को लीज पर देने का रास्ता खोल दिया है ।

यह देश के आदिवासियों के साथ गद्दारी है जो आदिकाल से जंगल को सुरक्षित करते रहे हैं साथ ही यह वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम के तहत मान्य सामुदायिक वन संसाधन अधिनियम के विरुद्ध जिसके तहत जंगली गांव की प्रबंधन में है गांव के जंगल को केंद्र सरकार प्राइवेट व्यक्ति कंपनी या संस्थाओं को देखकर देश के 12 करोड़ आदिवासियों और अन्य परंपरागत वनवासियों के साथ अन्याय कर रही है।

यह भी पढ़ें :- वह जमाना बदल गया है जब कांग्रेसियों को लगता था कि भ्रष्टाचार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है – संबित पात्रा

पूरा आदिवासी समाज इस अधिनियम से उदवलित है हम इसका कड़ा विरोध करते हैं नेशनल ग्रीन क्रिमिनल और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी हम खटखटाएंगे क्योंकि जल जंगल जमीन जो आने वाले समय के लिए बहुत जरूरी है उसमें किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे कांग्रेस के समर्थन पर उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम में भी इस विषय को लेकर मैं बात करूंगा और निश्चित तौर पर आदिवासियों के हित में काम करने वाली कांग्रेस आदिवासियों का साथ देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments