नई दिल्ली । एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी बेटी राशा के साथ भगवान भोलेबाबा के दर्शन करने सोमनाथ मंदिर पहुंची। ईश्वर में असीम विश्वास के चलते अक्सर उन्हें अपनी बेटी राशा थदानी के साथ मंदिरों में पूजा-पाठ करते देखा जाता रहा है। एक्ट्रेस रवीना अपनी सीरीज कर्मा कॉलिंग की रिलीज से पहले अपनी बेटी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं, जहां की कुछ छलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, उनकी बेटी राशा थदानी अपने डेब्यू को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी सीरीज की रिलीज से पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन बाबा महादेव का आशीर्वाद लेने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं।
साड़ी पहने नजर आ रही हैं एक्ट्रेस Raveena Tandon
जिसका एक वीडियो उन्होंने अपनी फैंस फालोइंग के साथ शेयर किया है। रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला हैं। जिसमें एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और उनकी बेटी के सोमनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए कई तस्वीरें हैं। उनके इस वीडियो में रवीना टंडन साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जबकि राशा थदानी गुलाबी रंग का सूट पहने दिख रही हैं, जिसे उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ पेयर किया है।
यह भी पढ़ें :- Manipur में फिर भड़की हिंसा… उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला
इस वीडियो में मंदिर के अंदर की भी झलकिया हैं। रवीना ने इस पोस्ट पर लिखा है, ‘सोमनाथ! ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || हर हर महादेव!’ मंदिर के अंदर की तस्वीरों को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि ये तस्वीरें सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट से परमिशन के बाद शेयर की गई हैं।
गौरतलब है कि ‘कर्मा कॉलिंग’ 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) इसके अलावा वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगी।