भिंड/STAR NEWS| मामला भिंड के जिला अस्पताल का कल बीते दिन का है, जब शहर में बिजली की सप्लाई कुछ घंटो के लिए की गई थी| बंद तब जिला अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही आई सामने, अव्यवस्थाओं की खुली पोल।जिला अस्पताल में इनवर्टर खराब होने की भी बात आई सामने, मरीजों एवं अटेंडर के बताएं अनुसार जनरेटर भी नहीं किया गया चालू,करीब 2 घंटे बिजली गुल होने से मासूम बच्चों की सेहत बिगड़ी, PICU वार्ड मे भर्ती बच्चों पर परिजनों ने हाथ के पंखों एवं कागज के गत्तों एवं कपड़ों से की हवा।
इस मामले पर स्वास्थ्य प्रबंधन के जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी, वही बता दें कि जिला अस्पताल में बीते 5 दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला सहित जिले की सांसद व विधायक ने दौरा किया था, जिसमें अव्यवस्थाओं व डॉक्टरों की लापरवाही पर उठाए थे सवाल|
फिर भी नही सुधरे हालात, बिजली कटौती के बाद अस्पताल में मरीजों में गर्मी के कारण मची अफरा तफरी, नन्हें बच्चे भी गर्मी से हुए परेशान, लोगों ने बताया कि जनरेटर व्यवस्था होते हुए भी जिला अस्पताल में करीब 2 घंटे की परेशानी के बाद जनरेटर किया गया चालू ,अब देखने वाली बात होगी कि राम भरोसे रहने वाले जिला अस्पताल के कब सुधरेंगे हालत।