अजय श्रीवास्तव/महासमुंद/रायपुर| लगातार पाकिस्तान और अन्य देशो से 500 और 1000 रुपए के नकली नोटों के परिचालन से देश के नागरिकों एवं रिजर्व बैंक को नुक्सान झेलना पड़ता था, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में पुराने नोटों को प्रचलन से हटा दिया गया था। ये नोटों को इस लिए हटाया गया था जिससे,कि देश को आर्थिक हानि नहीं हो । लेकिन आरोपी हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं,वे अब नये प्रचलन वाले नये पांच सौ रुपए के नकली नोट भी बनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉडर महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड में पुलिस मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चैकिंग अभियान में लगभग पांच पांच सौ रुपए की गड्डियों में रखे गये चार करोड़ रुपए के नकली नोटों को बरामद किया गया है।
पुलिस ने ये सारे नकली नोटों को मालवाहक गाड़ी के डाले में साड़ियों के पैकेट के जैसे बनाए गए पैकटों में छुपाकर रायपुर लेकर ज़ाया जा रहा था। पुलिस टीम प्रमुख ने बताया कि सरायपाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सरायपाली के अग्रसेन चौक पर पिकअप वैन CG13/AU/ 4670 के वाहन रोका गया जांच करने पर गाड़ी के पीछे डाला में साड़ियों के बड़ों के साथ ठीक उसी तरह बनाए गए पैकिंग की चार बोरियों में 500 रुपए के 760 बडंलों में लगभग चार करोड़ रुपए के नकली नोटों को बरामद कर लिया है। आरोपी वाहन चालक ने पूछताछ में उसने बताया, कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपयों की लालच में वह इस घटना में शामिल हुआ था।
सरायपाली थाने में सभी नकली नोटों ,वाहन चालक सहित वाहन को जप्त कर लिया है, साथ ही वाहन चालक व उसके सथियो के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की जानकारी भी ले रही है कि आरोपी के और कितने साथी इस अपराधिक प्रकरण में शामिल हैं। इस पूछताछ के साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में यह नकली नोटों को कहां पर छापा गया है, इस बात पर भी पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या पहले इन लोगों ने कितनी मात्रा में बाजार में नकली नोटों को खपाया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:01. अरुण सिदार s/o जयपाल सिदार उम्र 18 वर्ष साकिन सरायपाली जिला सारंगढ़।