Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़यातायात सुरक्षा माह में राजधानी यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों का नेत्र...

यातायात सुरक्षा माह में राजधानी यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण नुक्कड़ नाटकों से जागरूकता अभियान

अजय श्रीवास्तव /रायपुर।  सड़क सुरक्षा माह 2024 के आज सोलहवें दिन यातायात पुलिस रायपुर द्वारा कमर्शियल वाहनों के चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 205 वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कॉमर्शियल व्हीकल चालकों के साथ ही  22 पुलिस स्टाफ का भी नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच की गई। नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच के लिए ए.एस.जी. आई हास्पिटल शंकर नगर , ज्योति जीवन मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के द्वारा यह दोनों जांच का आयोजन यातायात पुलिस ने किया।
साथ ही वाहन चालकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि वाहनों को सुरक्षित तरीके से चलाकर अपनी एवं सड़क पर चलने वाले दूसरों को सुरक्षित रखने का शपथ भी दिलाई गई। स्वास्थ्य जांच में सभी चालकों के बी.पी. एवं शुगर की जांच की भी की गई। नेत्र जांच में 42 से अधिक चालकों को नेत्रों की परेशानी सामने आई जिस पर उन्हें हास्पिटल में आकर निःशुल्क जांच कराकर चश्मा लेने के लिए कूपन भी विभाग एवं जांच करने वाले डाक्टरों द्वारा दिये गये है।
जांच शिविर में भनपुरी थाना प्रभारी अनिस सारथी , सउनि टीकाराम सागर, सउनि संतकुमार टंडन के साथ साथ यातायात की टीम भी मौजुद थी । निरीक्षक अनीस सारथी ने भी वाहन चालकों को बताया कि आप लोग भारी वाहन को चलाते है। बड़े वाहनों को चलाने में असुविधा भी होती है, वाहनों में सहयोगी परिचालक अवश्य रखे। थकान की स्थिति या नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं। वाहनों के कलपुर्जे की जांच कर ही वाहन निकाले क्योकिं लंबी दूरी आप लोगों को तय करना होता है। वाहनों के दस्तावेज को अवश्य रखें, कहीं पर भी बिना संकेतक के वाहन खड़ा न करें। सड़क पर वाहन खराब हो जाने पर संकेतक बोर्ड अवश्य लगाएं, बताया गया।
वहीं यातायात जनजागरूकता की इसी कड़ी में हरिशंकर स्कूल शंकर नगर एवं आईटीएम कालेज उपरवारा नवा रायपुर में यातायात प्रशिक्षक टीके लाल भोई एवं मारूति ड्रायविंग स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सोनल गुप्ता द्वारा यातायात नियमों व ड्रायविंग व्हीकल  की जानकारी दी गयी जिसमें सड़क संकेतकों, सिगनल के प्रकार, लायसेंस का महत्व, हेलमेट की उपयोगिता व स्टंट या तेज रफ्तार वाहन चलाने के दुष्परिणाम को विस्तार से बताया गया। पैदल चलते समय चौक पर जेब्रा क्रासिंग का उपयोग करें।
यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी किया गया जिसमें जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में हेलमेट पुरस्कार के रूप में दिए गए।  साथ ही साथ बच्चों से अपील की गयी कि वे अपने घरों में अपने परिजनों को भी सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूरा पालन करें। जब तक लायसेंस न हो किसी भी प्रकार के वाहन न चलाएं। अपनी सुरक्षा एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के दंड से बचाव के सभी नागरिकों सहित कालेज छात्र-छात्राओं को हमेशा दोपहिया में हेलमेट लगाकर चलना चाहिए।
इस अवसर पर यातायात नियमों की अन्य जानकारी भी देते हुए यातायात नियमों से संबंधित पांपलेट का वितरण भी किया गया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments