Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़Sunny Leone ने नोएडा में खोला लग्‍जरी रेस्‍टोरेंट

Sunny Leone ने नोएडा में खोला लग्‍जरी रेस्‍टोरेंट

मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम चिका लोका रखा है। ये रेस्टोरेंट दिल्ली एनसीआर के नोएडा सेक्टर 129 में स्थित गुलशन मॉल में हैं, जोकि नोएडा और ग्रेनो के सेंट्रल में स्थित है। Sunny Leone के इस रेस्टोरेंट की खूब चर्चा हो रही है। चिका लोका रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह का कहना है कि यहां पर अन्‍य रेस्टोरेंट की तुलना में खाने के प्राइज बहुत रीजनेबल हैं।

इसके साथ ही हमारे रेस्टोरेंट में लोग पार्टी के दौरान शानदार दृश्य का भी लुफ्त उठा सकते हैं। जबकि नोएडा और ग्रेनो के सेंट्रल में होना भी एक अलग खूबी है। साथ ही बताया कि सनी लियोनी (Sunny Leone) ने पहला रेस्टोरेंट नोएडा के सेक्टर 129 स्थित गुलशन मॉल में चौथे और टॉप फ्लोर पर खोला है। यहां खाना खाने के अलावा आप पार्टी भी कर सकते हैं।

वहीं, Sunny Leone के रेस्टोरेंट चिका लोक का हिंदी में अर्थ ‘पागल लड़की’ बताया जा रहा है। रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह ने बताया कि इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये है कि ये ग्रेनो और नोएडा के सेंट्रल में है। इस रेस्‍टोरेंट को हम दो प्रकार से चला रहे है। नीचे वाले फ्लोर पर डीजे के साथ आप पार्टी कर सकते हैं, वहीं, टॉप फ्लोर पर आप लाइव वेंड के साथ डिनर कर सकते है।

यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर 76वीं पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि

चिका लोका रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह ने बताया कि अभी मात्र तीन दिन हुए हैं और बहुत अच्छा फीडबैक आया है। अन्‍य रेस्‍टोरेंट की तुलना में चिका लोका के प्राइज बहुत रीजनेबल हैं। साथ ही बताया कि यहां आप 150 प्रकार के खाने के आइटम और 20 प्रकार की कॉकटेल के साथ इंजॉय कर सकते हैं। हमारे यहां कुल 80 से 90 लोगों का स्टाफ है।यहां फैमिली के साथ आप खाने और पार्टी का इंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा इसे युवाओं के लिए भी बेहद खास इंजॉयमेंट वाला प्लेस कह सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments