अजय श्रीवास्तव /रायपुर। इस वर्ष कुछ महिनों बाद ही देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन इस चुनाव के ठीक पहले ही राज्यसभा में 56 सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। राज्यसभा में अपना पांच वर्ष सांसद रहे सासंदों का कार्यकाल इस वर्ष लोकसभा चुनाव के निर्णय के पहले ही समाप्त हो जायेगा। इस सभी राज्यसभा के लिए सांसदों के चुनाव की प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके लिए आज भारत निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव की तिथि घोषित कर दी है।
देखें लिस्ट किन प्रदेशों में कितने राज्यसभा सदस्य चुने जायेंगे –

राज्यसभा सांसद चुनाव के लिए जारी पत्र में 08 फरवरी की अधिसूचना जारी होगी , 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। उसके बाद 27 फरवरी को राज्यसभा सांसदों के लिए वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में खाली हो रही केवल एक ही राज्यसभा सांसद के लिए वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन किया