Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्य आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मुख्य आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अजय श्रीवास्तव /कवर्धा। 20 जनवरी को किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद कुछ लोगों में पहले मारपीट करते हुए एक समुदाय विशेष के लोग सामने वाले पर भारी पड़ गये। आवेश में आकर लगभग आधा दर्जन लोगों ने एक व्यक्ति की बड़ी ही निर्दयता के साथ गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी।इस घटनाक्रम से पूरे जिले में सभी ने विरोध प्रदर्शन किया।

खासतौर पर लालपुर गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी आरोपीयों को फांसी की सजा की मांग रखी। इस घटनाक्रम में शामिल उन सभी आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही प्रशासन ने मुख्य आरोपी के मकानो पर आज बुलडोजर चलवा दिया। आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी के मकान को पूरी तरह से गिरा दिया गया है।

इसी कड़ी में प्रशासन ने आज कार्यवाही करते हुए गौ सेवक साधराम यादव गला रेत कर निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अयाज खान के घर पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर उसे पूरी तरह से गिरा दिया । इस अवैध निर्माण पर नगर पालिक राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्यवाही की है । इस कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल के बीच प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया।

यह भी पढ़ें :- PM Modi ने राष्ट्रीय मतदाता ‎दिवस पर ‎युवा मतदाताओं से किया सीधा संवाद

इस निर्दयता पूर्ण हत्याकांड के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है, कल बुधवार को स्थानीय सिग्नल चौक पर चक्का जाम कर ग्रामीणों ने अपराधियो को फांसी देने की माँग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मूड पर है। हत्याकांड में शामिल सभी 06 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , खास बात यह है कि इन आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है,और ये सब आरोपी एक धर्म विशेष के ही हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments