Saturday, July 5, 2025
Homeराजनीतिप्रदेश के 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सीधा...

प्रदेश के 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सीधा संवाद : रवि भगत

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कल 25 जनवरी को नमो नव मतदाता सम्मेलन किया जा रहा है। इस अभियान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देशभर के 5 हजार एवं छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। भाजयुमो को प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि इसमें 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों से प्रधानमंत्री श्री मोदी सुबह 11 बजे सीधा संवाद करेंगे।

छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों से सुबह 11 बजे लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे नव मतदाताओं : रवि भगत

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि भाजयुमो द्वारा नव मतदाता सम्मेलन के लिए संपर्क अभियान चलाया गया था जिसमें प्रदेश के पूरे 90 विधानसभाओं में प्रदेश भाजयुमो के पदाधिकारियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रवास हुआ। प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेज, शिक्षा संस्थानों, कोचिंग सेंटर आदि में नमो नव मतदाता सम्मेलन के लिए ऑनलाइन पंजीयन भी हो चुका है।

यह भी पढ़ें :- प्रत्येक बालिका के लिए समानता और सम्मान सरकार का लक्ष्य : ओम माथुर

वही बता दे की नव मतदाता सम्मेलन “नमो नव मतदाता सम्मेलन“ के लिए बार कोड व फोन नंबर 7820078200 जारी किया गया था जिसमें मिसकॉल के माध्यम से भी नव मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर पंजीयन कराया। प्रधानमंत्री श्री मोदी नव मतदाताओं से दोपहर 12 बजे तक संवाद करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments