अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (Crime) अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, नशीले सिरप, प्रतिबंधित नशीली टेबलेटों,चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए। इस शासन की टीम के गठन के बाद तस्करों पर कार्यवाही में सफलता लगातार प्राप्त हो रही है।
Crime News : वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण आरोपी को गिरफ्तार
राजधानी रायपुर पुलिस ने 16 जनवरी को ही एक बड़े खुलासे में नशीले सिरप, नशीले टेबलेटों के तस्करों एवं तस्करों को यह प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सामान उपलब्ध कराने वालों पर कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र नागपुर एवं मध्यप्रदेश के रीवा शहर के दुकानदारों को अरेस्ट किया गया था।
कल फिर डी.डी.नगर थाना क्षेत्र से नशीले कारोबार से जुड़े हुए एक आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देर रात पुलिस टीम ने कार में परिवहन करते हुए 400 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेटों नाईट्रोसन-10 के साथ 111 नग वन आर-एक्स प्रतिबंधित नशीले सिरप की बोतलों सहित बरामद किया गया। वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर। आरोपी के खिलाफ थाना डी.डी.नगर में नारकोटिक एक्ट की धारा 21(सी) एवं 22(बी) का अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
सज्जाद हुसैन निवासी इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस-02 मकान न सी-705 थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।