Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh News : तीन सीनियर अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

Chhattisgarh News : तीन सीनियर अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

Chhattisgarh News : अजय श्रीवास्तव /रायपुर। नयी सरकार के गठन के साथ ही पुरानी सरकार में विभिन्न पदों पर पदस्थ रहे अधिकारियों के स्थानांतरण का दौर अब भी जारी है। इसी कड़ी में 18 जनवरी की देर शाम फिर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन से सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने एक आदेश जारी कर तीन अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल का आदेश जारी किया है।

1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुब्रत साहू को अपर प्रमुख सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य ग्रामीण विकास संस्था के अतिरिक्त प्रभार से हटाते हुए उन्हें महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वही 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेनू जी.पिल्ले को अपर प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी केवल महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी (Chhattisgarh)के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :- भारत और नीदरलैंड के बीच चिकित्सा उत्पाद विनियमन को दी मंजूरी

इसी कड़ी में जनक प्रसाद पाठक 2007 बैच के प्रशासनिक अधिकारी को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब जनक प्रसाद पाठक को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा नियम 2016 के नियम 12 के तहत आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के असंवर्गी पद की जिम्मेदारी दी गई है अब जनक प्रसाद पाठक को प्रवर श्रेणी वेतनमान के संसर्गीय पद के समकक्ष किया गया है।

वहीं इसी तरह महेंद्र सिंह सवन्नी अतिरिक्त प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, मण्डी बोर्ड के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments