Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़हाथी मानव द्वंद एक की हुई मौत मानवता हुई शर्मशार

हाथी मानव द्वंद एक की हुई मौत मानवता हुई शर्मशार

अजय श्रीवास्तव सरगुजा/रायपुर। जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों के स्थान पर मनुष्य अपना कब्जा जमाने लगे तो निश्चित ही दोनों जंगली जानवरों और मनुष्यों में एक दूसरे के प्रति द्वंद होना स्वाभाविक सी बात है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ प्रदेश के उस क्षेत्र से सामने सरगुजा संभाग से सामने आया है, जहां एक बार फिर जंगली हाथी ने एक युवक को अपने पैरों तले कुचला कर मार डाला गया।

पूरा मामला जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के पतरापारा का हैं, जहां अनेक दिनों से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है, इन्हीं हाथीयों के दल ने एक अज्ञात व्यक्ति को अपने पैरों तले रौंद डाला जिससे उसका शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। मृत व्यक्ति के शरीर के लोथड़े मैदान में इधर-उधर बिखरे देखें जा सकते थे।

यह भी पढ़ें : कोल लेवी घोटाला पेशी मामलें में विधायक यादव नहीं हुए उपस्थित

गौर करने वाली बात यह है, कि उस मृत व्यक्ति को मरने के बाद भी सम्मान नहीं मिला। वन विभाग के कमचारियों ने उसके मृत शरीर के अवशेषों को फावड़े के सहारे इकट्ठे करते दिखे। वीडियो को देखकर आप को भी गिरती मानवता दिखाई देंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments