Wednesday, July 2, 2025
HomeBlogउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला: दीपक बैज...

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला: दीपक बैज को जनता से मांगनी चाहिए माफी, कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों के साथ किया अन्याय

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के युवा व्यवसायी दिनेश मिरानिया के कश्मीर में आतंकी हमले में निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि साय सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि सहानुभूति के रूप में 20 लाख रुपए की मदद दी गई है, जो साय सरकार के संवेदनशील रुख को दर्शाता है।

इसके साथ ही, उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षों में न तो बिजली उत्पादन और न ही खपत में कोई वृद्धि की। श्री साव ने कहा, “दीपक बैज को जनता को बताना चाहिए कि पांच साल में बिजली कंपनियों की दुर्दशा के लिए किसे जिम्मेदार ठहराएंगे। उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली संकट में डुबो दिया, इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।”

उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्गों के साथ अन्याय किया और उन्हें केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब जाति जनगणना का विरोध किया और अब सत्ता से बाहर होने के बाद इसे अपना मुद्दा बना लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र अब सामने आ चुका है और उनका असली उद्देश्य केवल भ्रम फैलाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना है।

श्री साव ने कहा, “देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है। आने वाले समय में जाति जनगणना का सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments