Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़शहर में बढ़ते वायरल फिवर एवं डेंगू को लेकर जागरूक करने डोर-टू-डोर...

शहर में बढ़ते वायरल फिवर एवं डेंगू को लेकर जागरूक करने डोर-टू-डोर आमजनों के बीच पहुँचे : विधायक विकास उपाध्याय

बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत जय माँ हिंग्लाज मंदिर पहाड़ी पारा के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ भूमि पूजन गोपाल नगर में स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र गोपाल नगर क्षेत्र में प्राथमिकता से उपचार करने दिये निर्देश आज गोपाल नगर क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - विकास उपाध्याय

रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय विकास कार्यों के साथ-साथ जनमानस की धार्मिक आस्था के अनुरूप मंदिरों के निर्माण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य कराने प्रयासरत् हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज सुबह ही बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत पहाड़ी पारा गुढ़ियारी में स्वीकृत कराये गए जय माँ हिंग्लाज मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन स्थानीय जनों के हाथो कराया। विकास उपाध्याय ने कहा कि आज से स्वास्थ्य टीम द्वारा वायरल फिवर एवं डेंगू के उपचार हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, उन्होंने आमजनों से अपील की है कि शीघ्र इस शिविर में निःशुल्क अपना उपचार करायें।

वहीं विधायक विकास उपाध्याय रामनगर के अंतर्गत गोपाल नगर क्षेत्र में वायरल फिवर एवं डेंगू को लेकर निरक्षण करने पहुँचे और उनके संज्ञान में जैसे ही इसके बढ़ते मरीजों की संख्या को क्षेत्रवासियों ने बताया, वैसे ही उन्होंने लोगों को जागरूक करने डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी किए। तत्पश्चात् स्वास्थ्य विभाग को सूचना देते हुए उन्हें शीघ्र गोपाल नगर में घर-घर स्वास्थ्य टीम को भेजने निर्देशित भी किये। विधायक विकास उपाध्याय ने आमजनों को सतर्क रहने एवं कूलर के पानी को बदलने, खाली गमले व टायरों में भरे पानी को हटाने एवं घर के आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए सलाह दिये और नगर निगम जोन के अधिकारी को तत्काल इस क्षेत्र में आमजनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत् रखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :- Chandrayaan 3 : भारत ने रच दिया इतिहास, पीएम मोदी सहित विश्व के नेताओं ने दी शुभकामनाऐं, पीएम मोदी बोले – एक दिन वो भी आएगा जब बच्चे कहेंगे कि चंदा मामा एक टूर के

इस दौरान वहाँ विधायक विकास उपाध्याय के साथ आकाश दीवान, श्रीनिवास राव, ईश्वर निषाद, वेंकट राव, नन्दू सिन्हा, पवन सिन्हा, कुनाल शर्मा, कांति चंद्राकर, सुधा सिन्हा, राधाकृष्णा, विष्णु राठौर, ईश्वर चक्रधारी, राहुल ताम्रकार, श्रवण साहू, वहिनेन्द्र चौबे, कांति साहू, यशवंत देवांगन, राजू निषाद, राकेश निषाद, मिलऊ चक्रधारी, लता यादव, दिनेश यादव, नेतराम, देवलाल एवं माता हिंग्लाज मंदिर समिति के सभी सदस्य व काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments