Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सरस्वती साइकिल योजना से छात्र बन रहे आत्मनिर्भर - धरमलाल कौशिक

सरस्वती साइकिल योजना से छात्र बन रहे आत्मनिर्भर – धरमलाल कौशिक

बिलासपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम देवकीरारी के हाई स्कूल में भाजपा सरकार की सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर कक्षा 9वीं के छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण कर उनकी शिक्षा यात्रा को सुगम बनाने एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।

इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि छात्राओं को आगे बढऩे की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और प्रगति की यह यात्रा निरंतर जारी रहे, यही कामना है। उन्होंने कहा कि सरस्वती सायकल योजना ने न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में मदद की है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं।

श्री कौशिक ने कहा कि इस योजना के तहत शासन ने अब तक लाखों छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की हैं। यह योजना न केवल छात्राओं को शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है। इस योजना के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में छात्राओं की स्कूल उपस्थिति में वृद्धि हुई है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत देवकीरारी में अध्यनरत छात्राओं के जीवन में एक नई रोशनी भर दी है, जो उन्हें शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़ें :- गरीबों और किसानों के रक्षक के रूप में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की गौरवगाथा सदैव अमर रहेगी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोमेश तिवारी, बृज भूषण वर्मा, पुनीता डहरिया, वंदना जेन्डरे, अशोक कौशिक, अशोक पाटले, पूर्णिमा ललित बघेल एवं स्कूल के प्राचार्य, समस्त कर्मचारी व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments