Saturday, July 5, 2025
Homeराजनीतिबलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर साय सरकार पर दीपक बैज का हमला,...

बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर साय सरकार पर दीपक बैज का हमला, कहा – कांग्रेस के नेता नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार…

रायपुर। बलौदाबाजार मामले और विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा पुरे छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, कांग्रेस कार्यकर्ता और युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं मौजूद थे। राजधानी के नमस्ते चौक के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

वही बलौदाबाजार हिंसा मामले को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है, साथ ही भाजपा को चुनौती भी दी है। उन्होंने कहा है कि हम कांग्रेस के नेताओं का नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, क्या BJP विजय शर्मा, सनम जांगड़े के नार्को टेस्ट के लिए तैयार है। दीपक बैज ने कहा BJP चुनौती स्वीकार करे मैं भी नार्को टेस्ट कराने तैयार हूं। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई BJP का प्लान है।

गृहमंत्री की बैठक को लेकर
नक्सलवाद के खात्मे को लेकर गृहमंत्री की बड़ी बैठक मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा BJP कभी नक्सलवाद खत्म नही करना चाहती है। बैठक अपने मित्रों को बस्तर की खदानें देने कर रहे हैं, नक्सल समस्या खत्म करने BJP सिर्फ ढकोसला करती है।

यह भी पढ़ें :- बलौदाबाजार हिंसा मामले में पांच और आरोपी गिरफ्तार…

कांग्रेस की नई टीम का जल्द गठन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई टीम का जल्द गठन होगा। इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा प्रदेश प्रभारी ने कहा है जहां जरूरत है वहां बदलाव करें. जल्द ही वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर नई नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments