Thursday, July 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

रायपुर । वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह महान पर्व हमारे देश के उन महान वीर सपूतों का याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई।

मंत्री केदार कश्यप ने आगे कहा कि आज हम जिस स्वर्णिम आजादी का आनंद ले रहे हैं, वह उन असंख्य वीरों के बलिदानों का प्रतिफल है। आज हमें न केवल उनके बलिदानों को स्मरण करना है, बल्कि यह भी संकल्प लेना है कि हम अपने राष्ट्र की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। राज्य के विकास, समृद्धि और एकता एवं भाई-चारा के पथ पर आगे बढ़ते हुए, हम देश को पर्यावरण की दृष्टि से भी समृद्ध और सुरक्षित रखेंगे।

यह भी पढ़ें :- खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने 88 छात्राओं को किया साइकिल वितरण

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments