छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। अम्बिकापुर मुख्यालय के पी. जी. कॉलेज हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की। भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में भारी जोश के बीच विभिन्न जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर -रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का हुआ आगमन।

एक दिन पहले अम्बिकापुर में बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री का मनाए जन्मदिन
एक दिन पहले अम्बिकापुर में बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन, बड़ी संख्या में उपस्थित युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी का मना रहे हैं। यह केक मिलेट रागी से बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल द्वारा शुरू किए गए मिलेट मिशन के तहत किसानों को इन फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस हेतु किसानो को उन्नत किस्म की बीज के साथ अन्य सहायता दी जा रही है। जिससे किसानों को मंडी में रागी की काफी अच्छी कीमत मिल रही है साथ ही इसकी खेती करना भी कठिन नहीं है।
सीएम ने काटा 'रागी से बना केक'
🟣दिव्यांग युवाओं से गाया " हैप्पी बर्थडे कका"
🟣गौरतलब है कि 'कल 23 अगस्त को मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel का जन्मदिन है #BhetMulakatWithYouth pic.twitter.com/e5khNxyiMs
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) August 22, 2023
कार्यक्रम के मुख्य मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।