Friday, July 4, 2025
Homeअपराधहवाला कारोबारी के ठिकाने पर छापा, 80 लाख जब्त...

हवाला कारोबारी के ठिकाने पर छापा, 80 लाख जब्त…

दुर्ग। दुर्ग क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा के करोड़ों रुपए हवाला करने वाले व्यापारी नीरू भाई को गिरफ्तार किया है। एएसपी रिचा मिश्रा की टीम ने बीती रात रायपुर के खमरिया में छापामार कार्रवाई कर व्यापारी को गिरफ्तार करने के साथ मौके से 80 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में पिछले दिनों पकड़े गए ऑनलाइस सट्टा एप के पैनल से हवाले का लिंक मिला था। आरोपी नीरू भाई को पैसा ट्रांसफर कर रहा था। नीरू भाई से पैसा गुजरात जा रहा था. इस रैकेट का दुर्ग पुलिस जल्द खुलासा करेगी।

यह भी पढ़ें :- हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 122 की मौत…

बता दें कि महादेव एप के बाद लोटस एप मामले में आरोपी शुभम और विनय गुप्ता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें से विनय गुप्ता पहले भी महादेव एप से जुड़े मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments