रायपुर/STAR NEWS| राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए राजधानी के जिला पुलिस मुखिया ने एक मीटिंग की है। इस मीटिंग में जिले पुलिस के समस्त स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने खास तौर पर गौ तस्करों के खिलाफ विधिसम्मत कड़ी कार्यवाही, महादेव एप और चिटफंड के पेंडिंग प्रकरणों में विवेचना में तेजी और तेज आवाज के डीजे पर कार्यवाही का निर्देश दिया है। उन्होने छोटी-छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्काल कार्यवाही करे जिससे कोई छोटी घटना बड़ी घटना का नहीं आयारूप न ले सके। इसके साथ ही नशीलें पदार्थो के सप्लाई एवं सप्लायरों सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
नशे के सामग्रियों को पकड़ने के साथ ही मैन सप्लायर तक पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा गया, साथ ही आपरेशन निजात के तहत नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्यवाही एवं अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करें। मर्ग एवं गुम इंसान सहित अन्य गंभीर मामले जो लंबे समय से लंबित शिकायतों को 15 दिन में निराकरण करने सहित अधिक्षक कार्यालय से जारी शिकायत पत्रों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने जिन थानों में अत्यधिक शिकायत लंबित है|
उन थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द शिकायतों को निराकृत करने संबंधी चेतावनी भी दी गई। महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम, महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही धोखाधड़ी, संपत्ति संबंधी मामलों में थाना प्रभारियों को विशेष रूचि लेकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने, साईबर संबंधी मामलों में हर संभव कार्यवाही कर पीड़ित को त्वरित राहत देने के निर्देश दिये गये।