Saturday, July 5, 2025
Homeराज्यCCPL CRICKET : T- 20 टूर्नामेंट का समापन

CCPL CRICKET : T- 20 टूर्नामेंट का समापन

रायपुर/STARNEWS|  छत्तीसगढ़ में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ( सीसीपीएल ) छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग T- 20 टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में बिलासपुर बुल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इस तरह रायपुर राइनोज को 157 रन का लक्ष्य दिया गया।

जिसे रायपुर राइनोज ने 16.1 ओवर में ही जीत लिया। 01 छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग विभाग मंत्री टंकराम ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेटसंघ के प्रयास से राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल क्रिकेट मैच का अयोजन किया गया। इस भव्य क्रिकेट मैच के आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों का सम्मान दिय गया है। आज की युवाओं को क्रिकेट ज्यादा रुझान रहता है।

भाजपा सरकार के द्वारा खेल के बढ़ावा के लिए निरंतर सहयोग प्रदान रहेंगे। आज छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लिंक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन किया गया है उसे थी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में इससे बड़ा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार खेल बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही खेल अलंकरण पुरस्कार से प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के साथ मिलकर बीसीसीआई से भी संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों का प्रतिभा को दिखाने के लिए बड़े स्तर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरु सुखन साहब ने सीपीएल टूर्नामेंट कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है। की इतना बड़ा मैच हो रहा है। बहुत ही शानदार और इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन देखने को मिल रहा है। यह मेरे विधानसभा क्षेत्र हो रहा है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के प्रतिभा वान खिलाड़ियों का टैलेंट बाहर निकाल कर आ रहा है। छत्तीसगढ़ के जनता को का समर्थन भी इस मैच में देखने को मिला है निश्चित ही आने वाले दो-तीन सालों में छत्तीसगढ़ का लाल इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के लिए खेलेगा। उन्होंने ए कहा कि जिस तरह से शिक्षा हमारी जिंदगी के लिए जरुरी है ठीक उसी तरह खेल भी हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों के माध्यम से अपना करियर खिलाड़ी बन सकते हैं। एक तो शिक्षा में भी लाभ होगा और प्रतिभावान खिलाड़ी भी बहार निकलकर सामने आएंगे दोनों को समतल लेकर चलना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों अन्य खेल को लेकर आगे बढ़ाने की बात करें और हर खिलाड़ी भारतीय टीम अपनी प्रतिभा दिखाएं।

सीसीपीएल के फाइनल मुकाबले में रायपुर राइनोज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गेंदबाजी के दौरान रायपुर राइनोज की टीम ने लगातार कसावट जारी रखी। बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 156 रन बनाए. बिलासपुर बुल्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन अभिजीत ने बनाए। उन्होंने 31 बॉल पर 40 रन की धुंआधार पारी खेली। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके बाद सबसे ज्यादा रन अनुराग मिश्रा ने बनाए। अनुराग ने 21 बॉल पर 35 रन बनाए, इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैंखराब रही बिलासपुर बुल्स की शुरुआत बिलासपुर बुल्स के बल्लेबाजी की शुरुआत ठीक नहीं रही।रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स की टीम के साथ पहला मैच बीच खेला गया। मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष पांडे कैच आउट हो गए। उस दौरान टीम का स्कोर शून्य था। इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शोभित शर्मा आउट हो गए। उस दौरान टीम का स्कोर 8 रन था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments