Wednesday, July 2, 2025
Homeरायपुरमरीज बेहाल भगवान भरोसे चल रहा अस्पताल

मरीज बेहाल भगवान भरोसे चल रहा अस्पताल

अजय श्रीवास्तव/रायपुर– अभनपुर विधानसभा क्षेत्र की दूसरी बड़ा क्षेत्र गोबरा-नवापारा को जनता की असुविधा को देखते हुए शासन ने रायपुर जिले के गोबरा-नवापारा को तहसील बना जरूर दिया है लेकिन आज भी गोबरा-नवापारा के जिला सरकारी अस्पतालों की हर प्रकार की खामीयों के चलते अब सरकारी अस्पताल मरीजों के लिए सरदर्द बनते जा रहे भले ही सरकार ओर स्वास्थ्य विभाग के दावे हमदर्द बने का दिखावा करते नहीं थकता। नगर के दो अस्पताल इस तरह सरकारी दावों की पोल खोल देते हैं। ऐसी ही है आयुष्मान आरोग्य मन्दिर “हमर क्लीनिक” की बदहाली की कहानी। चौंकाने वाली बात यह है कि हमर क्लिनिक अस्पताल कई दिनों से बगैर किसी डॉक्टर के ही चल रहा है। ऐसे में यहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को उनकी तकलीफों से कितनी राहत मिलेगी आसानी से समझा जा सकता है।

गोबरा नवापारा में पूर्वातीय कांग्रेस शासन की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा संचालित “हमर क्लीनिक” की शुरुआत नगर के दो वार्ड क्षेत्रों क्रमांक 4 और 9 में की गयी थी। लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद इस को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के रुप में संचालित किया जा रहा है l वार्ड क्रमांक 9 का अमर क्लीनिक अस्पताल विगत कई दिनों से बगैर डॉक्टर के चल रहा हैं एक और खास बात यह है कि कई दिनों से यह अस्पताल शाम के समय में बंद रहता है , नियमानुसार अस्पताल को सुबह शाम दोनो समय खोले जाने का प्रावधान है l वार्ड क्रमांक 9 आस पास के रहवासियों ने बताया कि शाम के वक्त कई महीनों से अस्पताल बंद ही रहता है। जिससे इलाज की आवश्यकता वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है l

इस समस्या की जानकारी के लिए जब अभनपुर बीएमओ से बात की गई हैं,तो उन्होने बताया कि वहां पदस्थ डॉक्टर कुछ दिनों की छुट्टी लेकर किसी काम से बाहर गए हुए हैं। BMO ने बताया कि उन्होंने रायपुर कार्यालय को इस बात से अवगत करा दिया हैं। जल्द ही उच्च अधिकारी वहां एक नए डॉक्टर को पदस्थ कर देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments