Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिआज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, बस्तर में होने वाले राहुल...

आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, बस्तर में होने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

रायपुर । लोकसभा चुनाव की पहले चरण की बस्तर सीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा के लिए कांग्रेस बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। राहुल गांधी की चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है।

वे शाम 5.5 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर विमानतल से ही शाम 5.15 बजे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और शाम 6.55 से रात्रि 8 बजे तक जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान का निरीक्षण करेंगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 13 अप्रैल को प्रस्तावित चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रभारी सचिन पायलट रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे और दूसरे दिन जगदलपुर की सभा के बाद रायपुर लौटकर दिल्ली जाएंगे I

यह भी पढ़ें :- रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा – जनता ने उखाड़ कर फेंक दी कांग्रेस की जड़

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments