Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़बदले मौसम ने दिया बीमारियों को न्योता

बदले मौसम ने दिया बीमारियों को न्योता

अजय श्रीवास्तव जांजगीर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महिने में तेज गर्मी के बीच अचानक हुए मौसम में हुए बदलाव के कारण जगह-जगह हुई बेमौसम बारिश ओलावृष्टि के कारण वातावरण में बदलाव देखा गया है। इस अचानक मौसम बदलाव ने छत्तीसगढ़ में अब बीमारियों को आमंत्रित कर दिया है। जिसकी वजह से अनेक जिलों में कई तरह की बीमारियों का खतरा फैल गया है।

वही ऐसे अचानक मौसम परिवर्तन के कारण जांजगीर चांपा जिले में कई स्थानों में डायरिया ने अपने पैर पसार लिए हैं। वहीं डॉक्टर का मानना है कि डायरिया फैलने का मुख्य कारण दूषित पानी के साथ मौसम में आये बदलाव हो सकता है। इन दिनों जांजगीर चांपा जिले के अनेकों गांव में रहने वाले ग्रामीणों को इस बीमारी डायरिया ने घेर लिया है। डायरिया से पीड़ित मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें :- कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल तक लिये जाएँगे नामांकन

जानकारी अनुसार जांजगीर के मेंहदा गांव में एक हफ्ते में तेजी से डायरिया ने अपना पैर पसारा है। जिसमें गांव के 4 वार्डों में डायरिया फैला है। डायरिया से अब तक 40 लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं डायरिया की रोकथाम के लिए स्कूलों में कैंप लगाया गया है। जिसका स्वास्थ्य विभाग के अफसर निरीक्षण कर चुके हैं और इसके साथ ही PHE विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। वहीं स्वास्थय विभाग ने बताया कि बदलते मौसम में बीमारी की संभावना अधिक रहती है। लोगों को ऐसे मौसम से सावधान रहने की जरूर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments