धमतरी। प्रदेश भर में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध शराब का कारोबार बंद नही होने का नाम नही ले रहा है। वही भखारा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से 60 पौवा देशी शराब बरामद हुआ है, साथ ही पुलिस ने मोटर सायकिल को भी जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग मोटर सायकिल में ग्राम डोमा की ओर अवैध रूप से शराब बेचने के लिए लेकर जा रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर शराब लेकर जा रहे दोनो व्यक्ति को पड़के।
पुलिस ने बताया कि पकडे गए आरोपी शीतराम सोनवानी और चन्द्रहास सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है, और दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।