अजय श्रीवास्तव/भिलाई। आज फिर एक बार छत्तीसगढ़ में ACB ने फिर कार्यवाही शुरू की। आज हुई कार्यवाही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले दो शराब कारोबारीयों के यहां आज तड़के ही दुर्ग स्थित दोनों कारोबारी के यहां कड़ी सुरक्षा के साथ एक साथ छापा मारा। आज की गयी कार्यवाही में शराब घोटाला केस से जुड़े मामले को लेकर ACB ने दुर्ग, बिलासपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में एक साथ छापेमारी की सूचना है।
गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के दो करीबियों पप्पू बंसल और विजय भाटिया के यहां दल-बल के साथ ACB की टीम पहुंची। जानकारी अनुसार पप्पू बंसल का निवास भिलाई के न्यू खुर्शीपार में निवास हैं एवं दूसरे शराब कारोबारी विजय भाटिया का निवास नेहरू नगर पूर्व में है। दोनों जगहों पर ACB छापे की कार्रवाई अब भी जारी है। इस जांच में एक दर्जन से ज्यादा टीमें शामिल हैं, इनके साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पप्पू बंसल अपने घर पर नहीं मिले हैं इतनी सुबह में कहां चले गए इसकी जानकारी किसी को नहीं है।ऐसी जानकारी मिली है कि आज ACB की इस छापे की पहले से लीक हो चुकी थी। शायद इसी कारण पप्पू बंसल अपने घर पर नहीं मिले। तभी वेअचानक लापता हो गये है। जब ACB की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिले, लेकिन विजय भाटिया छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद है।