अजय श्रीवास्तव / महासमुंद / रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा सभी किस्म के अवैध मादक पदार्थों के परिवहन, तस्करी एवं उन्हें अवैध रूप से बेचने वाले कारोबारियों के ऊपर लगातार पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में प्रदेश में बिकने वाले अवैध गांजा, शराब देसी शराब एवं कच्ची शराब बनाने वाली अवैध भट्टीयों में तरीके से बनाई गई शराब पर रोजाना कार्यवाही कर आरोपीयों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अवैध रूप से बनायीं जा रही अवैध महुआ शराब के उपभोग से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा के मद्देनज़र आबकारी विभाग महासमुंद द्वारा भी कच्ची शराब के विरुद्ध सतत् कार्रवाई की जा रही है।
आज मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी टीम बसना द्वारा ग्राम अखरभाठा थाना-बसना से लगे जंगल से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कुल मात्रा 50 लीटर एवं 1400 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मौके पर लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट कर धारा 34(1)(च), 34(2) एवं 59(क) आब. एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में आबकारी वृत्त बसना के प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक नितेश सिंह बैस ने विभाग के कमचारियो द्वारा की गई।