अजय श्रीवास्तव/रायपुर — छत्तीसगढ़ पुलिस एवं राज्य सरकार का एक संयुक्त अभियान है निजात जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है और पुलिस के द्वारा लगातार अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले गांजा अफीम चरस हेरोइन जैसे अधिक घातक नशीले पदार्थों के परिवहन करने वाले एवं उसे अवैध रूप से बचने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में राजधानी के बाहर क्षेत्र के थाना मंदिर हसौद में फिर एक बार पुलिस को तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को बड़ी मात्रा में गांजा परिवहन करते रंगे हाथों पकडने में सफलता मिली है।
जानकारी अनुसार 13 मई को देर शाम एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में माना की ओर जाने वाले रेलवे फाटक के पास दो दोपहिया वाहनों में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखें हुए है ओर वे उसे लेकर कहीं जाने वाले हैं जिस पर मुखबिर से मिली सूचना के बाद एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन नंबर को रोक कर व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अविनाश यादव, राहुल नंदा एवं शनि मरावी निवासी मण्डला मध्यप्रदेश के निवासीयों से पुलिस ने बोरी में रखे हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे को जप्त कर गवाहों के समक्ष वजन कराया गया तो उनसे 21 किलो 746 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ ही परिवहन में उपयोग की जा रही 02 नग दोपहिया वाहनों को भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का अपराध दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
01. अविनाश यादव साल निवासी नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला (म.प्र.)।
02. राहुल नंदा निवासी रामपुरा चक्र तीरथघाट मोहल्ला थाना व जिला मंडला (म.प्र.)।
03. शनि मरावी निवासी देवदरा वार्ड नं. 04 महर्षि कालोनी थाना व जिला मंडला (म.प्र.)